Friday, October 3, 2014

ARMY सामान्य ज्ञान प्रश्नावली – वस्तुनिष्ट प्रश्न-उत्तर 1


AMIT KUMAR JAROUL   VILL+POST.Mirzapur (G.B.Nagar)

life is best not for rest
        but for the test and all the best

Questions.G.K.   SSC, BSF,CSIF,ARMY,RPF,Eatsatra

                                                   Pepar No.......1


1. बी. पी. ओ. (BPO) का पूर्ण रूप है–
(A) भारत पेट्रोलियम आर्गेनाइजेशन (B) बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग
(C) बिजनेस प्रोडक्टस आउटसोर्सिंग (D) भारत पेस्टीसाइडस आउटलेट  Ans : (B)
2. एस. एम. एस. (SMS) का अर्थ है– (A) सिवफ्ट मेल सिस्टम (B) शॉर्ट मैसेजिंग सर्विस
(C) शार्टहैण्ड मैन्युअल सिक्रप्ट (D) स्पीड मेल सर्विस  Ans : (B)
3. ईसाइयों का गुड फ्राइडे क्यों मनाया जाता है?
(A) ईसा मसीह की मृत्यु हुई थी (B) ईसा मसीह का जन्म हुआ था
(C) ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाया गया था (D) ईसवी सन का प्रारम्भ हुआ था  Ans : (C)
4. भारत वर्ष में दूरभाष की शुरूआत किस वर्ष हुई? (A) 1951 (B) 1981 (C) 1951 (D) 1961 Ans : (C)
5. ‘सागर सम्राट निम्नलिखित में से किसका नाम है?
(A) पोर्ट ब्लेयर के निकट एक द्वीप का (B) ‘बाम्बे हाई में एक वेधन जहाज का
(C) मालदीव के निकट एक द्वीप का (D) गोवा में स्थित एक 5–स्टार होटल का   Ans : (B)
6. किस स्थान समूह में हर बारहवें वर्ष कुम्भ मेला होता है?
(A) प्रयाग–हरिद्वार–उज्जैन–नासिक (B) चित्रकूट–उज्जैन–प्रयाग–हरिद्वार
(C) रामेश्वरम–पुरी–बद्रीनाथ–द्वारिका (D) उज्जैन–पुरी–प्रयाग–हरिद्वार  Ans : (A)
7. यहूदियों का पूजा–स्थल क्या कहलाता है?
(A) चर्च (B) सिनेगाँग (C) मसिजद (D) इनमें से कोई नहीं   Ans : (B)
8. ‘सागर कन्या जहाज का इस्तेमाल किया जा रहा है–  (A) खनिज तेल ढोने में (B) मछली पकड़ने में
(C) समुद्र विज्ञान और मौसम विज्ञान के क्षेत्र में (D) समुद्री व्यापार में  Ans : (C)
9. भारत में प्रौढ़ शिक्षा कार्यक्रम कब आरम्भ किया गया? (A) 1961 (B) 1976 (C) 1978 (D) 1986 Ans : (C)
10. निम्न में से कौन एक आधुनिक नियोजित नगर है?
(A) कोलकाता (B) वाराणसी (C) चेन्नई (D) चण्डीगढ़  Ans : (D)
11. कोरु क्यों प्रसिद्ध है?  (A) फ्रेंच ग्याना स्थित राकेट लॉचिंग स्टेशन (B) कोरिया की मुद्रा
(C) उत्तरी कोरिया की राजधानी (D) ईरान स्थित तेल भण्डार क्षेत्र  Ans : (A)
12. मंगल ग्रह पर उतरने वाला प्रथम अंतरिक्ष यान कौन–सा था?
(A) कोलमिब्या (B) जेनेसस–1 (C) वाइकिंग–1 (D) डिस्कवरी   Ans : (C)
13. किस पेट्रोलियम कम्पनी ने ‘स्पीड (Speed)’ नामक एक उच्च गुणवत्ता वाले पेट्रोल को बाजार में उतारा?
(A) भारत पेट्रोलियम (B) इणिडयन आयल (C) हिन्दुस्तान पेट्रोलियम (D) इनमें से कोई नहीं  Ans : (A)
14. बद्रीनाथ मन्दिर उत्तराखंड के किस जनपद में स्थित है?
(A) चमोली (B) टिहरी (C) उत्तरकाशी (D) रुद्रप्रयाग  Ans : (A)
15. ”बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय आदर्श है–
(A) आल इण्डिया  रेडियो का (B) दूरदर्शन का (C) लाइफ इंश्योरेन्स कारपोरेशन ऑफ इंडिया का
 (D) जनरल इंश्योरेन्स कारपोरेशन ऑफ इंडिया का   Ans : (C)
16. चिपको आन्दोलन किससे सम्बन्धित है? (A) आदिवासी विवाह प्रथा से (B) वृक्षों को काटने से बचाने से (C) मत्स्य संरक्षण से (D) जल संरक्षण से   Ans : (B)
17. श्री हरिकोटा किस राज्य में स्थित है? (A) केरल (B) आन्ध्र प्रदेश (C) देहरादून (D) बंगलौर Ans : (B)
18. इंडिया हाउस कहाँ स्थित है? (A) नई दिल्ली (B) कोलकाता (C) लन्दन (D) न्यूयॉर्क  Ans : (C)
19. डी–दिवस (डी–डे) वह दिन है जब–
(A) जर्मनी ने ब्रिटेन के साथ युद्ध छेड़ा (B) संयुक्त राज्य अमेरिका ने हिरोशिमा पर परमाणु बम छोड़ा
(C) मित्र सेनाएँ नार्मण्डी में उतरीं (D) जर्मनी ने मित्र राष्ट्रों के समक्ष समर्पण कर दिया  Ans : (C)

20. एंग्लो–नूबियन किसकी नस्ल है? (A) भेड़ (B) बकरी (C) कुक्कुट (D) पशु  Ans : (A)
21. भारत में निम्नलिखित में से वह स्थलस्मारक कौन–सा है, जो यूनेस्को की विश्व सांस्कृतिक धरोहर की सूची में शामिल नहीं है? (A) एलोरा की गुफाएँ (B) काशी विश्वनाथ मन्दिर
(C) कुतुबमीनार (D) मानस वन्य प्राणी अभयारण्य   Ans : (B)
22. निम्नलिखित में से भारत का वह स्थलस्मारक कौन–सा है, जो यूनेस्को की विश्व सांस्कृतिक धरोहर की सूची में शामिल नहीं है?  (A) तिरुपति–तिरुमाला मन्दिर (B) आगरा फोर्ट
(C) दिल्ली में हुमायूँ का मकबरा (D) केवलादेव नेशनल पार्क  Ans : (A)
23. इकेबाना किसका जापानी रूप है? (A) आधुनिक चित्रकारी का (B) युद्ध कला का
(C) फूलों की सजावट का (D) कृषि की विधि का  Ans : (C)
24. चित्रों के ऐसे संग्रह को क्या कहते हैं, जिनका निवेश प्रलेखों में किया जा सकता है?
(A) फोटो शॉप (B) ऑटो आकृतियाँ (C) शब्द कला (D) क्लिप कला  Ans : (D)
25. राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के अधिनियम, 1993 के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन इस आयोग का अध्यक्ष बन सकता है? (A) उच्चतम न्यायालय का कोई सेवारत न्यायाधीश (B) उच्च न्यायालय का कोई सेवारत न्यायाधीश (C) केवल भारत के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायमूर्ति (D) केवल उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायमूर्ति  Ans : (C)
1. निम्नलिखित में से कौन–सा एक भारत के लिए अन्तर्राष्ट्रीय वायुयान पहचान चिन्ह (पंजीकरण पूर्वप्रत्यय) है?
(A) AT (B) VT (C) IX (D) VX    Ans : (B)
2. कन्टेनर कार्पोरेशन ऑफ इण्डिया लिमिटेड निम्नलिखित मंत्रालयों में से किसके अधीनस्थ उपक्रम है?
(A) पोत अधीनस्थ मंत्रालय (B) भारी उधोग और लोक उधम मंत्रालय (C) रेल मंत्रालय (D) सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय  Ans : (C)
3. एशिया में किस देश के पास सर्वाधिक विदेशी मुद्रा भण्डार है?
(A) जापान (B) ताइवान (C) सिंगापुर (D) चीन  Ans : (D)
4. निम्नलिखित में से किस स्थान पर नाभिकीय शक्ति केन्द्र है?
(A) कोराडी (B) रावतभाटा (C) रामगुंडम (D) तालचेर   Ans : (B)
5. निम्नलिखित में से कौन–सा एक, संयुक्त राष्ट्र का सहस्त्राबिद विकास लक्ष्य नहीं है?
(A) अति दरिद्रता को उन्मूलित करना (B) जन्म–दर एवं मृत्यु–दर को कम करना
(C) मातृ स्वास्थ्य में सुधार करना (D) लिंग समानता को संवर्धित करना   Ans : (B)
6. नोबेल शान्ति पुरस्कार के लिए विजेताओं का चयन करने वाली समिति किस देश में विधमान है?
(A) नॉर्वे (B) स्वीडन (C) फिनलैण्ड (D) डेन्मार्क  Ans : (B)
7. वैज्ञानिक और औधोगिक अनुसन्धान परिषद के अध्यक्ष कौन हैं?
(A) भारत के राष्ट्रपति (B) भारत के उपराष्ट्रपति (C) भारत के प्रधानमंत्री (D) विज्ञान तथा प्रौधोगिकी के केन्द्रीय मंत्री   Ans : (C)
8. केन्द्रीय जल और विधुत अनुसन्धान केन्द्र कहाँ स्थित है?
(A) खड़कवासला (B) सीलेरू (C) जामनगर (D) श्रीसैलम   Ans : (A)
9. प्रोजेक्ट एण्ड डेवेलपमेन्ट इण्डिया  लिमिटेड किस क्षेत्र में मुख्यत: अभिकल्पना अभियानित्रकी, प्रापण तथा निर्माणचालू करने से सम्बद्ध है?  (A) औषधीय संयन्त्र (B) पेट्रोलियम परिष्करणशाला तथा चीनी मिल
(C) पोत–निर्माण यार्ड (D) उर्वरक तथा समवर्गी रासायनिक संयन्त्र   Ans : (D)
10. वैज्ञानिक तथा औधोगिक अनुसन्धान परिषद के अध्यक्ष कौन हैं? (A) भारत के राष्ट्रपति (B) भारत के उपराष्ट्रपति (C) भारत के प्रधानमंत्री (D) विज्ञान तथा प्रौधोगिकी के केन्द्रीय मंत्री   Ans : (C)
11. निम्नलिखित प्रक्रमों में से किस एक के साथ पद CMYK सम्बन्धित है?
(A) रेलवे संकेतन (B) नौसंचालन (C) ऑफसेट मुद्रण (D) इलेक्ट्रॉनिक मतदान मशीन   Ans : (C)
12. निम्नलिखित में से किसने सबसे पहले सुखमृत्यु को वैध किया?
(A) आस्ट्रिया (B) स्विटजरलैण्ड (C) नीदरलैण्ड (D) कनाडा   Ans : (C)
13. सार्विक उत्पाद कूट (UPC) का अंगीकरण किसके लिए किया गया है?
(A) भवनों में अग्नि–सुरक्षा कूट (B) भूकम्प–प्रतिरोधी भवनों के लिए कूट
(C) बार कूट (D) खाध पदार्थो में मिलावट की रोकथाम के लिए   Ans : (C)
14. अंतर्राष्ट्रीय तापनाभिकीय प्रायोगिक रिएक्टर (ITER) परियोजना निम्नलिखित में से किस एक स्थान पर बनाई गई?  (A) उत्तरी स्पेन (B) दक्षिणी फ्रांस (C) पूर्वी जर्मनी (D) दक्षिणी इटली  Ans : (B)
15. निम्नलिखित में से कौन–सा सर्वाधिक ऊँचाई पर है?
(A) अन्नपूर्णा (B) गोवा (C) धौलागिरि (D) नन्दा देवी   Ans : (C)
16. निम्नलिखित राज्यों/केन्द्रशासित प्रदेशों में से किस एक में राष्ट्रीय जल क्रीड़ा संस्थान स्थित है?
(A) केरल (B) गोवा (C) हिमाचल प्रदेश (D) दमन और दीव  Ans : (B)
17. प्रसिद्ध कम्पनी सुलजान निम्नलिखित में से किस एक कार्य क्षेत्र से सम्बद्ध है?
(A) तेल अन्वेषण (B) दूरसंचार (C) पवन ऊर्जा (D) पेट्रोकेमिकल   Ans : (C)
18. OTEC का पूरा रूप है– (A) ओशन थर्मल एनर्जी कन्जर्वेशन (B) ऑइल एंड थर्मल एनर्जी कन्जर्वेशन
(C) ऑइल एंड थर्मल एनर्जी कन्वेन्शन (D) ओशन थर्मल एनर्जी कन्वर्शन  Ans : (D)
19. निम्नलिखित राष्ट्रीय उधानवन्यजीव अभयारण्य में से कौन–सा जबलपुर तथा नागपुर के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 7 के समीप स्थित है? (A) बांधवगढ़ (B) पन्ना (C) पेन्छ (D) तडोबा  Ans : (C)
20. पृथ्वी के नौसेना–रूपान्तर, पृथ्वी III का परास कितना है–
(A) 100 किमी. (B) 150 किमी. – 200 किमी. (C) 250 किमी. – 300 किमी. (D) 400 किमी.  Ans : (C)
21. ‘बिल तथा मेलिंडा गेटस फाउंडेशन द्वारा स्थापित भारत के लिए कार्यक्रम ‘AVAHAN’ किसके प्रतिरोध के लिए कार्यरत है?  (A) डेंगू (B) पोलियो (C) एच. आई. वी.एडस (D) फाइलेरिया   Ans : (C)
22. प्रथम विश्व युद्ध छिड़ने का तात्कालिक कारण क्या था?
(A) आर्कडयूक फ्रांसिस फर्डिनैन्ड की हत्या (B) लेनिन को कारावास
(C) अमेरिका की विश्व पर प्रभुता की आकांक्षा (D) लायड जार्ज का अचानक निधन   Ans : (A)
23. मोती पोताश्रय (Pearl Harbour) जहाँ अमेरिकी पेसिफिक पोतसमूह ठहरा हुआ था, उस पर जापानियों ने कब आक्रमण किया?  (A) 1935 में (B) 1939 में (C) 1941 में (D) 1944 में  Ans : (C)
24. शब्द–संक्षेप डब्ल्यू. एल. एल. (WLL) का पूर्ण रूप है–  (A) वायरलेस इन लोकल लूप (B) वाकिंग लूप लाइन (C) वाकिंग लूप लाइन (D) वायरलेस लैंड लाइन   Ans : (A)
25. संकेताक्षरों टी. आर. पी. से अभिप्राय है–  (A) टेकनिकल रिसर्च प्रोजेक्ट (B) ट्रेड–रिलेटेड प्रोसीजर्स
(C) टैक्स–रिलेटेड प्रोटोकाल्स (D) टेलीविजन रेटिंग प्वाइन्ट  Ans : (D)
1. धनशोधन क्या है?  (A) आस्तियों का नकदी में परिवर्तन (B) अवैध रूप से प्राप्त धन का परिवर्तन (C) नकदी का स्वर्ण में परिवर्तन (D) स्वर्ण का नकदी में परिवर्तन (E) स्वर्ण का विदेशी मुद्रा में परिवर्तन  Ans : (B)
2. सावधि और आवर्ती जमाएँ–  (A) सम्मत अवधि के बाद प्रतिदेय हैं (B) माँग पर प्रतिदेय हैं
(C) प्रतिदेय नहीं है (D) जमाकर्ताओं की मृत्यु के बाद प्रतिदेय है (E) माँग पर या सम्मत अवधि के बाद बैंक की इच्छानुसार प्रतिदेय हैं   Ans : (B)
3. हमारे देश में मुद्रास्फीति के नियंत्रण के लिए भारतीय रिजर्व बैंक निम्नलिखित में से क्या उपाय करता है?
(A) CRR में वृ
द्धि (B) SLR में वृद्धि (C) मुद्रा आपूर्ति संकुचन  (D) रेपोरिवर्स रेपो दर बढ़ाना (E) SLR कम करना  Ans : (D)
4. विलास वस्तुओं के क्रय के लिए बैंकों द्वारा किस प्रकार का ऋण दिया जाता है? (A) उपभोग ऋण
(B) बंधक ऋण (C) टिकाऊ उपभोक्ता वस्तु ऋण (D) आवास ऋण (E) इनमें से कोई नहीं  Ans : (C)
5. गतावधि चेक क्या होता है?
(A) बिना आहर्ता के हस्ताक्षर जारी चेक (B) केवल आहर्ता के हस्ताक्षर वाला चेक
(C) चेक जिसके जारी होने की तारीख से तीन महीने पूरे हो गए हैं (D) छह महीने का उत्तरदिनांकित चेक
(E) इनमें से कोई नहीं  Ans : (C)
6. निम्नलिखित में से क्या परक्राम्य लिखत का ‘महत्त्वपूर्ण परिवर्तन है?
(A) आदेश चेक का वाहक चेक में परिवर्तन (B) वाहक चेक का आदेश चेक में परिवर्तन
(C) अरेखित चेक का रेखन (D) कोरे चेक पर राशि लिखना (E) चेक के पीछे हस्ताक्षर करना  Ans : (A)
7. बचत बैंक पर देय ब्याज– (A) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा विनियमित नहीं है (B) राज्य सरकारों द्वारा विनियमित है (C) केन्द्र सरकार द्वारा विनियमित है (D) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा विनियमित है  Ans : (D)
8. भारत में खुदरा ऋण का सर्वाधिक प्रतिशत निम्नलिखित में से किसका है? (A) आटो ऋण (B) वैयकितक ओवरड्राफ्ट (C) वैयकितक ओवरड्राफ्ट  (D) उपभोक्ता ऋण (E) आवास ऋण Ans : (E)
9. निम्नलिखित में से किस कार्ड से बैंक को उच्च ऋण जोखिम है?(A) डेबिट कार्ड (B) क्रेडिट कार्ड (C) ATM कार्ड (D) उपरोक्त सभी (E) इनमें से कोई नहीं  Ans : (B)
10. किसी आसित का मूल्यह्रास क्यों होता है?  (A) यूनिट में आग (B) चोरी (C) श्रमिक समस्या
(D) टूट–फूट (E) इनमें से कोई नहीं  Ans : (D)
11. निम्नलिखित में से क्या वाणिज्यिक बैंक के लिए निधियों का स्त्रोत नहीं है? (A) पूँजी (B) RBI से उधार
(C) माँग मुद्रा उधार  (D) जमा राशियाँ (E) RBI के पास नकदी आरक्षितियाँ  Ans : (A)
12. निम्नलिखित में से कौन–सा एक क्रेडिट कार्ड एसोसिएशन है?
(A) इंडिया कार्ड (B) मास्टर कार्ड (C) SBI  कार्ड (D) सिटी बैंक कार्डस (E) BOB  कार्ड Ans : (B)
13. निम्नलिखित में से कौन–सी एक इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग डिलीवरी चैनल नहीं है?
(A) मोबाइल वैन (B) मोबाइल फोन बैंकिंग (C) इंटरनेट बैंकिंग (D) टेली बैंकिंग (E) ATM  Ans : (A)
14. यह दर, जिस पर देशी मुद्रा विदेशी मुद्रा में परिवर्तित की जा सकती है और उससे विपरीत, इसे क्या कहते हैं– (A) विनिमय द (B) MIBOR (C) अंतर बैंक माँग मुद्रा दर (D) आधार दर (E) LIBOR  Ans : (A)
15. चेक पर किए गए रेखन को अपने पूरे हस्ताक्षर के तहत चेक का……….रदद कर सकता है।
(A) आदाता (B) आहरिती (C) पृष्ठांकक (D) धारक (E) आहर्ता  Ans : (E)
16. बैंक की नयी शाखाएँ खोलने के लाइसेंस किसके द्वारा जारी किए जाते हैं।
(A) वित्त मंत्रालय (B) भारतीय बैंक संघ (C) भारतीय रिजर्व बैंक
(D) राज्य स्तरीय बैकर समिति (E) राज्य सरकार  Ans : (C)
17. हाल ही की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय रूपए का मूल्यह्रास हो रहा है। इसका अर्थ क्या है?
(A) रुपए का मूल्य कम हुआ है (B) रुपए का मूल्य बढ़ा है (C) रुपया स्थिर है
(D) विदेशी मुद्रा आरक्षिती बढ़ रही है (E) इनमें से कोई नहीं  Ans : (A)
18. चेक या माँग ड्राफ्ट जैसे बैंकिंग लिखत पर चुंबकीय सामग्री से बनी विशेष प्रकार की स्याही से मुद्रित नौ अंकीय संख्या कहलाती है– (A) PIN कोड (B) MICR कोड (C) IFSC कोड
(D) ISDN कोड (E) इनमें से कोई नहीं  Ans : (B)
19. निम्नलिखित में से कौन–सा संगठन उधारकर्ताओं की ऋण पृष्ठभूमि रखताउपलब्ध कराता है?
(A) CIBIL  (B) SEBI (C) RBI (D) CAMELS (E) IBA  Ans : (A)
20. उत्तर दिनांकित चेकों के भुगतान में निम्नलिखित में से किस पार्टी को सार्वाधिक जोखिम का सामना करना पड़ता है?  (A) वसूलीकर्ता बैंक (B) आहर्ता (C) आहरिती  (D) आदाता (E) इनमें से कोई नहीं  Ans : (D)
21. बैंकों में सावधि जमाओं पर देय ब्याज कौन–सा प्राधिकारी तय करेगा? (A) वित्त मंत्रालय, भारत सरकार (B) बैंकिंग विभाग, भारत सरकार (C) भारतीय रिजर्व बैंक (D) प्रत्येक बैंक का बोर्ड  Ans : (D)
22. वित्तीय आस्तियों का प्रतिभूतिकरण और पुनर्निर्माण और प्रतिभूति हित प्रवर्तन (SARFAESI) अधिनियम का संबंध मुख्यत: निम्नलिखित में से किससे है?
(A) ऋण वसूली (B) ऋण सीमाओं की वृद्धि (C) ऋण की मंजूरी  (D) ये सभी Ans : (A)
23. खुदरा ऋण सामान्यत: किस प्रकार के उधारकर्ताओं को दिए जाते हैं?
(A) व्यावसायिकों, व्यकितयों, कपंनियों (B) व्यकितयों, संस्थाओं, कंपनियों (C) व्यावसायिकों, वेतनभोगी कर्मचारियों, व्यक्तियों  (D) व्यावसायिकों, वेतनभोगी कर्मचारियों, कार्पोरेशनों   Ans : (C)
24. RBI के मानदंडों के अनुसार ग्राहक की पहचान के लिए वैध दस्तावेज निम्नलिखित में से कौन–सा है?
(A) फोटोग्राफ (B) चुनाव पहचान पत्र (C) राशन कार्ड  
(D) विश्वविधालय का अंक–पत्र (E) उपरोक्त सभी Ans : (E)
25. बैंक दर वह दर है जिस पर– (A) बैंक अपने उधारकर्ताओं को ऋण देता है (B) बैंक जमाराशियों को स्वीकार करते हैं (C) बैंक अपने ग्राहकों के बिल डिस्काउंट करते हैं (D) RBI, वाणिज्यिक बैंकों के विनियम बिल रिडिस्काउंट करते हैं (E) RBI, बैंकों से जमाराशियों को स्वीकार करता है  Ans : (D)
1. बैंकिगवित्त क्षेत्र में यथा प्रयुक्त पद ALM का विस्तार कीजिए।
(A) Asset Liability Management (B) Asset Liability Maturity (C) Asset Liability Mismatch
(D) Asset Liability Manpower (E) Asset Liability Maintenance  Ans : (A)
2. आरक्षित नकदी निधि अनुपात (CRR) और सांविधिक चलनिधि अनुपात (SLR)  इन पदों का अत्यधिक करीब से संबंध निम्नलिखित में से किस उधोगबाजार से हैं? (A) पूँजी बाजार (B) बैंकिंग उधोग
(C) कमोडिटी बाजार (D) मुद्रा बाजार (E) म्यूचुअल फंड उधोग Ans : (B)
3. हमारे देश में बैंकों द्वारा सामान्यत: अधिकतम कितनी अवधि के लिए घरेलू सावधि जमाओं को स्वीकार किया जाता है? (A) 3 वर्ष (B) 5 वर्ष (C) 7 वर्ष  (D) 10 वर्ष (E) 12 वर्ष  Ans : (D)
4. सामान्यत: वित्तीयआर्थिक क्षेत्र में प्रयुक्त पद LAF में अक्षर L क्या दर्शाता है?
(A) Liquidity (B) Least (C) Liabilities (D) Long (E) Liquid  Ans : (A)
5. बैंकिंग लोकपाल–  (A) बसों के लिए बैंक ऋण का प्रभारी है (B) ऋण के लिए ब्याज दर निर्धारित करता है
(C) ग्राहकों की शिकायतों का समाधान करता है (D) बैंक की नयी शाखाओं के लिए लाइसेंस जारी करता है
(E) सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों का प्रमुख है  Ans : (C)
6. निम्नलिखित में से किसे बतौर वाणिज्यिक बैंक वर्गीकृत नहीं किया गया है?  (A) सरकारी क्षेत्र के बैंक
 (B) विदेशी बैंक (C) प्राइवेट क्षेत्र के बैंक (D) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (E) शहरी सहकारी बैंक  Ans : (E)
7. निम्नलिखित में से कौन–सा किसी बैंकिंग संगठन का नाम नहीं है?
(A) HDFC (B) IDBI (C) YES  (D) SEBI (E) ICICI  Ans : (D)
8. आर्थिक नीति की शक्ति के रूप में मौद्रिक नीति किसके द्वारा एडमिनिस्टर की जाती है।
(A) भारत सरकार (B) भारतीय रिजर्व बैंक (C) भारतीय स्टेट बैंक
(D) संबद्ध राज्यों की सरकार (E) इनमें से कोई नहीं  Ans : (B)
9. निम्नलिखित में से क्या बैंक का मुख्य कार्य नहीं है?
(A) ऋण देना (B) ग्राहकों के चेकोंड्राफ्टों की वसूली (C) माल का आयात फेसिलिटेट करना
(D) बैंक ड्राफ्ट जारी करना (E) सोनेचाँदी के सिक्के बेचना  Ans : (C)
10. राष्ट्रीयकृत बैंक का सबसे बड़ा शेयरधारक (प्रतिशत शेयरधारण में) है–
(A) RBI (B) NABARD (C) LIC  (D) भारत सरकार (E) IBA  Ans : (D)
11. संकट के समय के दौरान वाणिज्यिक बैंकों की जो आरक्षितियाँ बतौर बफर चलनिधि काम कर सकती हैं वे हैं–  (A) CAR (B) CRR (C) CAR व CRR  (D) CRR व SLR (E) SLR   Ans : (E)
12. अब बैंकों द्वारा बैंक खाते पर ब्याज परिकलन के आधार पर किया जाता है।
(A) महीने के दौरान न्यूनतम शेष (B) महीने के 7वें से अनितम दिन तक न्यूनतम शेष
(C) महीने के 10वें से अनितम दिन तक न्यूनतम शेष (D) महीने के दौरान अधिकतम शेष (E) दैनिक उत्पाद
Ans : (E)
13. बैंकों/NBFC से लिए गए ऋण की चुकौती के लिए EMI पद हम सुनते हैं। EMI का पूरा रूप क्या है?
(A) Equated Money Index (B) Easy Money Installment (C) Equated Monthly Installment
(D) Equal Monthly Installment (E) Equal Minimum Installment  Ans : (C)
14. अक्सर हम अखबारों में बैंक CASA जमाओं के बारे में पढ़ते हैं। CASA जमाएं हैं– (A) मांग जमाएं (B) सावधि जमाएं (C) हाइब्रिड जमाएं (D) आवर्ती जमाएं (E) बैंक की विशेष योजनाएँ  Ans : (A)
15. म्यूचुअल फंड में निवेश करते समय हम पद NAV के बारे में सुनते हैं। NAV का पूरा रूप क्या है?
(A) Net Annual Value (B) Non Asset Value (C) Net Actual Value
(D) Net Asset Value (E) Net Average Value  Ans : (D)
16. मान लीजिए कि भारतीय रिजर्व बैंक, बैंक दर 1% घटा देता है। इसका प्रभाव क्या होगा?
(A) बाजार में कम नकदी (B) बाजार में अधिक नकदी (C) बाजार में नकदी की स्थिति में कोई परिवर्तन नहीं
(D) वाणिज्यिक बैंकों द्वारा अधिक जमाओं का संग्रहण (E) इनमें से कोई नहीं  Ans : (B)
17. भारत में 50 रुपये के कंरसी नोट पर किसके हस्ताक्षर करते हैं?
(A) भारत के राष्ट्रपति (B) रिजर्व बैंक के गवर्नर (C) वित्त मंत्री
(D) भारत के प्रधान मंत्री (E) सचिव, वित्त मंत्रालय  Ans : (B)
18. निम्नलिखित में से किस संस्था का संबंध मुख्यत: आवास ऋण देने से है?
(A) RBI (B) SBI (C) IBA  (D) ICICI (E) HDFC  Ans : (E)
19. निम्नलिखित में से किस पद का संबंध बैंकिंग से नहीं है?
(A) चुकौती (B) ऋण (C) NPA  (D) उपवास (E) जमाराशि  Ans : (D)
20. भारत के लगभग सभी बैंकों ने किसानों को फसल ऋण देने के लिए किस सुविधा शुरू की है। (A) सावधि ऋण (B) किसान क्रेडिट कार्ड (C) बैंक गांरटी  (D) विदेशी मुद्रा विनियम (E) रिवर्स बंधक Ans : (B)
21. NEFT का पूरा रूप है–
(A) National Electronic Fund Transfer System (B) Negotiated Efficient Fund Transfer System
(C) National Efficient Fund Transfer Solution (D) Non Effective Fund Transfer System
(E) Negotiated Electronic Foreign Transfer System  Ans : (A)
22. अकसर हम अखबारों में ‘ECB’ पढ़ते हैं। ‘ECB’ का पूरा रूप क्या है?
(A) Essential Commercial Banking (B) European Credit Borrowing (C) External Credit for Business  (D) External Commercial Borrowing (E) इनमें से कोई नहीं  Ans : (D)
23. जब कोई बैंक चेक अदत्त लौटाता है तो इसे……… कहते हैं।  (A) चेक का भुगतान (B) चेक का आहरण (C) चेक का निरसन (D) चेक का अनादर (E) चेक लेना  Ans : (D)
24. भारत में निजी क्षेत्र का बैंक निम्न में से कौन–सा है?  (A) कार्पोरेशन बैंक (B) कोटक महिंद्रा बैंक
(C) IDBI बैंक  (D) सिंडीकेट (E) ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स   Ans : (B)
25. निम्नलिखित में से क्या वाणिज्यिक बैंक का कार्य नहीं है?
(A) परियोजना वित्त देना (B) ग्राहकों की ओर से भुगतानों का निपटान (C) CRR, SLR और रेपो दरों जैसी नीतिगत दरें तय करना  (D) क्रेडिट/डेबिट/ATM कार्ड जारी करना  Ans : (C)
1. निम्नलिखित भारतीय बैंकों में से कौन–सा एक राष्ट्रीयकृत बैंक नहीं है? (A) कार्पोरेशन बैंक (B) देना बैंक (C) फेडरल बैंक  (D) विजया बैंक (E) इनमें से कोई नहीं   Ans : (C)
2. भारत में विदेशी पूंजी अंतर्वाह की पद्धति निम्नलिखित में से कौन–सी नहीं है? (A) FDI (B) NRI जमाएं
(C) FII (D) नो फ्रिल खाते (E) इनमें से कोई नहीं  Ans : (D)
3. भारत में कृषि एवं संबंद्ध गतिविधियों में ऋण वितरण में निम्नलिखित में से किसका हिस्सा सर्वाधिक है?
(A) वाणिज्यिक बैंकों (B) सहकारी बैंकों (C) निजी क्षेत्र के बैंकों (D) सूक्ष्मवित्त संस्थाओं   Ans : (D)
4. 1969 में निम्नलिखित में से किस बैंक का राष्ट्रीकरण नहीं हुआ था?
(A) पंजाब नेशनल बैंक (B) बैंक ऑफ इंडिया (C) भारतीय स्टेट बैंक
(D) बैंक ऑफ बड़ौदा (E) बैंक ऑफ महाराष्ट्र  Ans : (C)
5. खातेदार की मृत्यु पर बिना किसी झंझट के जमाकर्ता द्वारा नामित व्यक्ति को जमा खाते के शेष का भुगतान सुगम बनाने के लिए हमारे देश में बैंकों ने निम्नलिखित सुविधा आरम्भ की थी–
(A) वसीयत (B) रजिस्ट्रीकरण (C) नामांकन (D) क्षतिपूर्ति (E) गारन्टी  Ans : (C)
6. निम्नलिखित में कौन–सा एक बैंक या वित्तीय कंपनी नहीं है?
(A) ABN एम्रो (B) HSBS (C) लुफ्थान्जा (D) BNP पारिबा (E) बार्कलैस    Ans : (C)

  
                                      
                                                और अगले  पृष्ठ  नंबर   2  पर  देखें 


No comments:

Post a Comment